पूरे शहर में होगी अंडरग्राउंड वायरिंग, स्मार्ट सिटी सलाहकार समिति की बैठक में सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का भी फैसला

पूरे शहर में होगी अंडरग्राउंड वायरिंग, स्मार्ट सिटी सलाहकार समिति की बैठक में सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का भी फैसला

  •  
  • Publish Date - August 31, 2020 / 12:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर। आज राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में शहर के विकास को लेकर कई प्रकार की रूपरेखा तय की गई। जिसमें ​निर्णय लिया गया कि शहर में तालाबों की तरह सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:JEE परीक्षा को लेकर जिले में पुख्ता इंतजाम, कई चरणों में होगी थर्मल स्कैनिंग, सस्पेक्टेड छात्र आइसोलेशन हॉल में देंगे परीक्षा

साथ ही बैठक में तय किया गया कि पूरे शहर में अंडरग्राउंड वायरिंग की जाएगी। बैठक में सांसद सुनील सोनी, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढबर समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी विधायक की डीएनए जांच की मांग, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बैकडोर से नियुक्ति करने के भी लगाए आरोप