रायपुर। आज राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में शहर के विकास को लेकर कई प्रकार की रूपरेखा तय की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि शहर में तालाबों की तरह सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
साथ ही बैठक में तय किया गया कि पूरे शहर में अंडरग्राउंड वायरिंग की जाएगी। बैठक में सांसद सुनील सोनी, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढबर समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।