अनियंत्रित होकर पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस, 22 घायल, 2 की हालत नाजुक

अनियंत्रित होकर पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस, 22 घायल, 2 की हालत नाजुक

  •  
  • Publish Date - November 13, 2019 / 05:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

मुरैना: जिले म्यासी गांव से स्कूल बस पलटने की खबर सामने आई है। हादसे में 22 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां दो बच्चें की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस का चालक ड्राइविंग करते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर एक गड्डे में जा गिरी। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

Read More: विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, अयोग्य ठहराए गए 17 लोगों को मिली चुनाव लड़ने की अनुमति

Read More: GRP ने तीन महिलाओं को किया रंगेहाथों गिरफ्तार, मां अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन में करती थी ये काम

दरअसल घटना नगरा थाना के म्यासी गांव की है। रोज की तरह एक प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। इसी दौरान म्यासी गांव के पास बस अनियं​त्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई। बच्चों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को बाहर निकाला

Read More: Watch Video एम्बुलेंस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, चालक सहित स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत