एक मई से वैक्सीनेशन पर अनिश्चितता बरकरार! स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा मई में मात्र 3 लाख वैक्सीन मिलेगी

एक मई से वैक्सीनेशन पर अनिश्चितता बरकरार! स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा मई में मात्र 3 लाख वैक्सीन मिलेगी

  •  
  • Publish Date - April 28, 2021 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर। 18+ लोगों को 1 मई से कोरोना टीका यानि वैक्सीनेशन पर अनिश्चितता बरकरार है, स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने जानकारी देते हुए कहा है कि 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर राज्य सरकार ने दिया है, ये आर्डर सीरम और भारत बायोटेक को दिया गया है। जिसमें से जुलाई तक 25 लाख वैक्सीन भारत बायोटेक से मिलेगी। उन्होने कहा कि मई में 3 लाख, जून में 10 लाख वैक्सीन मिलेगी, जुलाई महीने में 12 लाख वैक्सीन मिलेगी, वहीं सीरम की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है, इस स्थिति में लोगों को वैक्सीन कैसे लग पाएगी?

ये भी पढ़ें:  सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र.. 1 मई से शुरू होने वा…

वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है, वैक्सीनेशन से ही बचाव संभव है, कोरोना से घबराएं नहीं, बचाव ही इसका इलाज है, सभी पात्र लोग टीका जरूर लगाएं। 

ये भी पढ़ें:  रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी हो सकता है कोरोना, लक्षण दिखे तो कोरो…

इसके पहले आज CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को पत्र लिखकर 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेसन को लेकर कहा कि राज्यों को जल्द ही वैक्सीन मिले, छत्तीसगढ़ ने भारत बायोटेक को वैक्सीन का आर्डर दिया है, भारत बायोटेक ने जुलाई तक आपूर्ति की बात कही है, वैक्सीनेशन पर केन्द्र की कार्ययोजना राज्यों को दी जाए, राज्यों को कोरोना मरीज, संख्या के आधार पर वैक्सीन मिले, कोरोना वैक्सीन की न्यूनतम दर निर्धारित हो। उन्होंने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध न होने पर वैक्सीनेशन निरर्थक साबित होगा। 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AIWDLzLg0oU” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>