उमेश शर्मा भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित

उमेश शर्मा भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित

उमेश शर्मा भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: January 16, 2021 12:36 pm IST

भोपाल, 16 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के पशु चिकित्सक डॉ. उमेश शर्मा को भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (वीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया है। शर्मा को चार के साल के अंतर के बाद दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया है।

वीसीआई के प्रवक्ता अनुपम अग्रवाल ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में डॉ. शर्मा को सर्वसम्मति से वीसीआई का अध्यक्ष चुना गया।

अग्रवाल ने कहा कि वीसीआई के इतिहास में पहली बार ऑनलाइन माध्यम से चुनाव कराये गये। वीसीआई, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शर्मा वर्ष 2014 से 2017 तक भी वीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

अग्रवाल ने बताया कि डॉ. प्रदीप यादव को वीसीआई के 26 सदस्यों ने सर्वसम्मति से परिषद का उपाध्यक्ष चुना है।

भाषा दिमो

प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में