MP में मंत्रिमंडल को लेकर उमा भारती ने जताई नाराजगी, कहा ‘मुझसे जुड़े लोगों का हुआ अपमान’- सूत्र

MP में मंत्रिमंडल को लेकर उमा भारती ने जताई नाराजगी, कहा 'मुझसे जुड़े लोगों का हुआ अपमान'- सूत्र

  •  
  • Publish Date - July 2, 2020 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के बाद ही भाजपा में नाराजगी की खबर आने लगी हैं, सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल गठन को लेकर उमाभारती ने नाराजगी जताई है। उन्होने कहा कि मंत्रिमंडल गठन में मेरे सुझावों की अनदेखी की गई है, यह उन सभी का अपमान है जो मुझसे जुड़ें हैं।

ये भी पढ़ें: सिंधिया ने एक ही झटके में कांग्रेस के सभी आरोपों का दिया जवाब, बोले…

सूत्रों का कहना यह भी है कि इसके लिए उन्होने प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र भी लिखा है। वहीं उमा भारती ने मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन और ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथियों के आने से खुशी भी व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल गठन के बाद सिंधिया का नया अंदाज, बोले ‘कांग्रेस और दिग्व…