छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, अफसरों के नाक के नीचे से आयोग से पेपर हो गया चोरी

Uksssc Paper leak: छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़! अफसरों के नाक के नीचे से पेपर हो गया चोरी, अभी तक हो चुकी है इतनी गिरफ्तारी

  •  
  • Publish Date - August 28, 2022 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

Uksssc Paper leak

Uksssc Paper leak: देहरादून। उत्तराखंड से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सचिवालय रक्षक भर्ती का पेपर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रिंटिंग प्रेस से चोरी हो गया। इतना ही नहीं अफसरों को इस बात की भनक तक नहीं लगी। इसके बाद सवाल ये उठता है कि आयोग में पेपर छापने जैसे संवेदनशील काम के दौरान वहां चेकिंग या निगरानी क्यों नहीं की गई, जो निजी कंपनी का कर्मचारी पेन ड्राइव में पेपर ले गया।

ये भी पढ़ें- ‘इस्तीफा देने के लिए मजबूर करती है कांग्रेस’, एक और दिग्गज ने निकाली भड़ास, कहा- Bye Bye

कंपनी में 20 हजार कर्मचारी

Uksssc Paper leak: अफसरों के मुताबिक, आयोग किसी भी तरह स्किल आधारित काम करने के लिए आउटसोर्स कंपनियों पर निर्भर है। कंपनी के 20 हजार मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारी परीक्षा से जुड़े सभी गोपनीय काम करते हैं। इन कर्मचारियों को नकल माफिया आसानी से अपने चंगुल में फंसाने में कामयाब रहा। उधर, एसटीएफ ने आयोग में जिस जगह पर पेपर छापा गया, वहां का निरीक्षण किया गया। जिस लैपटॉप में पेपर तैयार किया गया, उसे भी कब्जे में लिया गया। जिस दिन छपाई हुई थी, तब की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली गई।

ये भी पढ़ें- कौन होगा कांग्रेस का बॉस? आज हो सकता है तय, बैठक में शामिल होंगे कई दिग्गज

कंप्यूटर ऑपरेटर ने किया लीक

Uksssc Paper leak: जांच में सामने आया कि परीक्षा से पहले ही लखनऊ स्थित आयोग की आउटसोर्स प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप पाल ने पेपर को एक पेन ड्राइव में लेकर पेपर लीक किया था। उसने यह पेपर दूसरे कर्मचारी जयजीत को दे दिया था। जयजीत ने यह पेपर पीआरडी के कर्मचारी मनोज जोशी निवासी सेरा, पाटी, जिला चंपावत को दे दिया।

ये भी पढ़ें- Malaika Arora: बेशकीमती लहंगा पहनकर मलाइका ने दिखाया सबसे हॉट और सेक्सी अवतार

10-10 लाख में बेचा था पेपर

Uksssc Paper leak: चंपावत से यह पेपर सितारगंज न्यायालय के कनिष्ठ सहायक मनोज जोशी को दिया गया। इसके बाद कुलवीर सिंह निवासी सादीपुर, बास्टा, चांदपुर, बिजनौर और दीपक चौहान निवासी मखडै़त पटवारी, टिहरी गढ़वाल को मुहैया कराया गया। सभी आरोपियों ने पेपर अभ्यर्थियों को 10-10 लाख रुपये में बेचा था। इस मामले में सभी के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- समंदर में आग लगाते दिखी मशहूर बोल्ड एक्ट्रेस, फ्लोरल स्विम सूट में हॉट लुक से बरपाया कहर

दो करोड़ की थी डील

Uksssc Paper leak: स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा मामले में अभी तक एसटीएफ 25 लोगों की गिरफ्तारियां कर चुकी है। 22 जुलाई को परीक्षा लीक मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद परीक्षा धांधली के तार लगातार जुड़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रिंटिंग प्रेस और परीक्षा की आउटसोर्स कंपनी आरआईएमएस के मालिक को भी एसटीएफ ने अरेस्ट कर लिया है। कंपनी का मालिक आरोपी राजेश ने दो करोड़ रुपयों में पेपर लीक करने की डील की थी। बता दें कि टेलीग्राम एप के जरिए ये पेपर लीक किया गया था। वहीं आने वाले दिनों में एसटीएफ और बड़ी गिरफ्तारियां कर सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें