Ujjain Rape Case: उज्जैन में 12 साल की नाबालिग से दरिंदगी पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, आपराधियों को तो….यहां पढ़ें पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 05:30 PM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 05:30 PM IST

Ujjain Rape Case: इंदौर।  मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति का सियासी पारा चरम पर है। इसको लेकर मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने इन्दौर में मीडिया से बात कर के कहा कि बच्ची की हालात ठीक है और खतरे से बाहर से है बच्ची उज्जैन की नहीं है, बाहर की लग रही है,फिलहाल ठीक से जवाब नहीं दे पा रही है। बच्ची से बात करने के लिए काउंसलर और चाइल्ड स्पेशलिट लगाए गए है।

यह भी पढ़ेंः Ujjain Rape Case: उज्जैन में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में भड़के सुरजेवाला, शिवराज सरकार के लिए दिया बड़ा बयान, यहां जाने 

इस दुष्कर्म की घटना को बताया निंदनीय बताते हुए कहा है कि घटना को लेकर एसआईटी का किया गया है गठन किया जा चुका है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई होगी गृह मंत्री ने मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी पूरी तरह से तैयार है कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव लड़ने पर कहा – कोई नेता बड़ा छोटा नहीं होता है, सभी नेताओं में कार्यकर्ता का भाव है। ऐसे में पार्टी द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियां को पूरी तरह से निभाएंगे।

 

यह भी पढ़ेंः MP Election 2023: रीवा में चुनावी शंखनाद के लिए पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, इस प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार 

Ujjain Rape Case

मगर वहीं मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उज्जैन की घटना ने देश की आत्मा को शर्मसार कर दिया है। 12 वर्ष की एक बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ, बच्ची अर्धनग्न हालत में घंटों तक घूमते हुए देखी गई, उसके शरीर से खून का रिसाव होता रहा। मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है? शिवराज सिंह चौहान और भाजपा को उल्लास मनाने से फुरसत मिले तब तो वे मध्य प्रदेश की बेटियों की चीख सुन सकेंगे। उस बेटी ने कहा कि उसकी मां के साथ भी गलत हुआ। सरकार सोई हुई है। इन दरिंदों को तुरंत गिरफ़्तार करना चाहिए।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp