मुरैना। मुरैना जिले में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। 14 मरीजों के ठीक होने के बाद जिले में मरीजों की संख्या शून्य थी। लेकिन हाल ही में आगरा से आई एक महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई। रेड जोन में आने वाले आगरा से किस तरह से महिला मुरैना आई इस पर भी कई सवाल खडे हो रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ने 5 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें:गुजरात में 24 घंटे में 333 नए मामले सामने आए, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 776 हुई
पुलिस के अनुसार बीमारी का बहाना बनाकर शाहरूख और इरफान ने पास लिया था,उसके बाद इन लोगों ने वहां पर शादी भी की और वहां से अपनी पत्नी को मुरैना लेकर आए। आरोपी इमरान व शाहरुख ने प्रशासन को गुमराह कर शादी वाली बात छिपाकर बीमारी का इलाज कराने की अनुमति ली और दूसरे प्रांत आगरा उप्र में पहुंचकर शादी की। उधर से दो अनुमति पर अपनी पत्नियों सहित चार लोगों को लेकर आए।
ये भी पढ़ें: दुनिया में अब तक 34 लाख 24 हजार 210 लोग कोरोना संक्…
उसके बाद अनुमति का पवन राठौर, गोलू राठौर व आनंद राठौर ने गलत फायदा उठाया, इसलिए इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार क्वारेंटाइन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाही की जाएगी। इमरजेंसी के लिए अधिकांश अनुमति अपर कलेक्टर के यहां से दी जा रही हैं लेकिन इन दो युवकों को एसडीएम के यहां से अनुमति दी गई, इस पर भी संदेह है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 4 मई से खुलेंगी शराब की दुकानें, वाणिज्य…