इटावा (उप्र) 25 सितंबर(भाषा) आगरा-इटावा राजमार्ग पर सडक़ किनारे खड़ी दो महिलाओं को डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों महिलायें घायल हो गयी। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (शहर) रामयश सिंह ने बताया कि आगरा-इटावा राजमार्ग पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत डीपीएस स्कूल के पास बुधवार को दो महिलाएं राम बेटी (70) तथा गीता देबी (55) निवासी नगला पीर बाजार जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां से गुजरे तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी, जिसमें वे घायल हो गईं।
सिंह ने बताया कि दोनों को सैफई मेडिकल कालेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां बृहस्पतिवार देर शाम उनकी मौत हो गई। दोनो महिलायें रिश्तें में ननद भाभी थी ।
भाषा सं जफर पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)