8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 2015 से नक्सली संगठन के लिए करते थे काम

8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 2015 से नक्सली संगठन के लिए करते थे काम

  •  
  • Publish Date - May 22, 2019 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

सुकमा। जिले में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन द्वारा नक्सल इलाके में युवकों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। साल 2015 से नक्सल संगठन में शामिल हुए 8 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को, छत्तीसगढ़ में 5184 कर्मी तैनात

बता दें कि दोरनापाल स्थित सीआरपीएफ की 74वी बटालियन मुख्यालय पहुंचकर कमांडेट प्रवीण कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार नीरज उप कमांडेट मोहन एसडीओपी दोरनापाल अखिलेश कौशिक एंव टीआई शैलेंद्र नाग के सामने दोनों नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। इसके साथ ही लगातार सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के दबाव में 6 और नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।

ये भी पढ़ें: चीन ने पाकिस्तान को सौंपा जेएफ-17 लड़ाकू विमान, 2017 से चल रहा था मरम्मत

कमांडेट प्रवीण कुमार सिंह ने कहा है की मुख्यधारा से जुड़ने वाले हर किसी का स्वागत है। गौरतलब है कि हालही में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन द्वारा पुसवाड़ा इलाके में युवकों के बीच शिक्षा एंव अन्य क्षेत्रों मे जागरूकता अभियान चलाते हूए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका नतीजा भी सामने आने लगा है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vZkMyvWQU0I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>