बलिया (उत्तर प्रदेश), सात जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी एवं उनके परिवार के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव उर्फ राजू और शशि भूषण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है तथा तीन आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।
गौरतलब है कि खेलकूद राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी के भतीजे अश्विनी तिवारी की शिकायत पर गत चार जुलाई को पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, उनके पुत्र और जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द चौधरी सहित दस लोगों के खिलाफ नामजद तथा सैकड़ों अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धाराएं 354, 354A(4), 354B तथा पास्को एक्ट की धारा 7/8 जोड़ी हैं। वादी एवं गवाह के बयान के आधार पर नई धाराएं जोड़ी गई हैं।
भाषा सं जफर सलीम राजकुमार
राजकुमार