2 बच्ची, एक 2 साल की दूसरी 4 माह, दोनों को कचरे के ढेर पर छोड़ गया पिता
2 बच्ची, एक 2 साल की दूसरी 4 माह, दोनों को कचरे के ढेर पर छोड़ गया पिता
उज्जैन की मातृ छाया संस्था में दो ऐसी बच्चियां आई है जिन्हें एक निर्दयी पिता ने कचरे के ढेर पर छोड़ दिया था। बच्चियों की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने थाने पर सुचना दी जहाँ पुलिस ने बच्चियों को बाल कल्याण समिति देवास को सोंप दिया। बच्ची की माँ और नानी का आरोप है की ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते है और बेटे की चाह में दोनों बच्चियों को कचरे के ढेर पर छोड़ दिया गया।
दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे थे 40 मजदूर
देवास की रहने वाली पूजा का ससुराल उज्जैन के विष्णुपुरा में है यहाँ उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। पूजा की दो बेटियां भी है एक की उम्र 2 साल व दूसरी की उम्र 4 माह है। गुरुवार रात को पति हरीश बैंडवाल का पूजा से विवाद हो गया। विवाद के बाद हरीश ने पूजा को घर से निकल जाने को कहा जब पूजा ने घर से जाने से मना कर दिया तो हरीश दोनों बच्चियों को लेकर पूजा के मायके में कचरे के ढेर के पास छोड़ आया। जब ग्रामीणों ने बच्चियों को रोता देखा तो पुलिस को सुचना दी, पुलिस ने बच्चियों को बाल कल्याण समिति देवास को भेजा जहाँ से दोनों बच्ची को उज्जैन की मातृ छाया संस्था में रखा गया है।
मध्यप्रदेश में नहीं थम रही रेप की घटनाएं, फिर नाबालिग से गैंगरेप
शनिवार को जानकारी लगते ही बच्चियों के परिजन मातृ छाया संस्था पहुंचे जहाँ उनका आपस में काफी विवाद भी हुआ। माँ को बच्चियों के पास मातृ छाया संस्था में ही रखा गया है। बच्चियों की माँ ने ससुराल वालो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पति उसके साथ मारपीट करता है और बेटा ना होने की वजह से उसे प्रताड़ित भी किया जाता है। वहीं पूजा की माँ ने आरोप लगाया की उनकी बेटी को ससुराल में परेशान किया जाता है दहेज की मांग की जा रही है साथ ही पुत्र ना होने पर मारपीट की जाती है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



