पंचायत चुनाव के दो दिन पूर्व नक्सलियों ने फिर की वाहनों में आगजनी, 3 डोजर ट्रैक्टर फूंके

पंचायत चुनाव के दो दिन पूर्व नक्सलियों ने फिर की वाहनों में आगजनी, 3 डोजर ट्रैक्टर फूंके

  •  
  • Publish Date - January 26, 2020 / 10:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

बीजापुर। बीजापुर ज़िले के मुरकीनार और पुसगुड़ी के लिए बन रही पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण में लगे 3 वाहनों में नक्सलियों ने स्कूल पारा में रखे वाहनों पर आग लगा दी।

ये भी पढ़ें:ऊर्जा पार्क स्थित शहीद वाटिका में शहीद जवानों को दी गई सलामी, प्रदेश गठन के बाद से अब तक 1,342 जव…

बीती रात को जब सभी लोग गणतंत्र दिवस की तैयारी में लगे थे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी नक्सली मध्य रात्रि में विकास का विरोध करते हुए सड़क निर्माण में लगे 3 डोजर ट्रैक्टर में आग लगा दी।

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की झांकी में ग्रामोद्योग विभाग प्रथम, जेल विभाग द्विती…

वहीं पास रखे जेसीबी को भी आग लगाने पहुंचे नक्सलियों को ड्राइवर ने हाथ जोड़कर मना किया तब नक्सलियों ने जेसीबी को छोड़ दिया। ये घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र की है।

ये भी पढ़ें: राजपथ पर छाया छत्तीसगढ़ की झांकी का जादू, देश भर से मिली गहनों के क…