रायपुरः मोदी सरकार के बजट को लेकर स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिंहदेव ने कहा है कि सरकार की नीतियां सिर्फ अपनों के निकट है। उन्होंने बजट को लेकर इन बिंदुओं में समझाया है।
बता दें इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भूपेश बघेल ने कहा है कि यह बजट बहुत ही निराशा जनक है। पेट्रोल डीजल के भाव में 1रूपए की वृद्धि की गई इससे मंहगाई बढ़ना है। मध्यम वर्ग के लिए आयकर में कोई राहत नही दी गई है। बेरोजगारी इस देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है, युवाओं को रोजगार कैसे दिया जाएगा इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>ये हैं बजट के प्रमुख घटक,<br>जो दर्शाते हैं नीतियां सिर्फ अपनों के निकट।<br><br>- सामाजिक न्याय हेतु कुछ भी नहीं है।<br>- अल्पसंख्यक हितों की बात नहीं।<br>- एयर इण्डिया के विक्रय के प्रयास निजीकरण के आरोपण को सिद्ध कर रहे हैं।<br>- फसल मूल्य संवर्धन व भुकतान में पारदर्शिता का अभाव| <a href=”https://twitter.com/hashtag/Budget2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Budget2019</a></p>— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) <a href=”https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1147076211627085825?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 5, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
इसके साथ ही उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो नक्सल प्रभावित जिले हैं उनके लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया। आकांक्षी जिलों के लिए भी कोई राशि का प्रावधान नहीं किया गया। पिछले पांच साल से जो सरकार कर रही उसी में थोड़ा -थोड़ा बढ़ाकर दिया जा रहा है। इससे कोई विशेष फायदा दिखाई नही दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जो 5 ट्रिलियन डॉलर हिदुस्तान की इकानॉमी ले जाने की बात कह रहे हैं इसमें कोई बात दिखाई देती नही ये भी केवल जुमलेबाजी है।
Read More: सीएम कमलनाथ का बयान, बजट ने आम जनता को ठगा, मंहगाई बढ़ाने वाला है बजट
वहीं, कांग्रेस ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस बजट में मजदूरों, किसानों, मध्यम वर्ग के लिये कुछ भी नहीं है। निर्मला सीतारमण का बजट अम्बानी और अडानी की तरक्की बढ़ाने का बजट है, देश की तरक्की का बजट नहीं है। साथ ही रिटेल में एफडीआई बढ़ाने की अनुमति देकर मोदी सरकार ने अपनी नीयत छोटे दुकानदारों के प्रति भी साफ कर दी है।
कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि रिटेल में एफडीआई बढ़ाकर खुदरा व्यापारियों को बेरोजगार करने की साजिश है। बुजुर्ग व्यपारियों की पेशन योजना की घोषणा पर उन्होने कहा है कि खुदरा रिटेल में एफडीआई बढ़ाने के बाद मोदी सरकार सभी छोटे व्यापारियों के लिये पेंशन की व्यवस्था करे, क्योंकि उनका धंधा तो बहुराष्ट्रीय कंपनियां चौपट कर देगी। सभी व्यपारियां के लिये पेशन योजना की घोषणा करें।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xuLCbNxr0V4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>