रायपुर। IBC24 की छवि एक बार फिर धूमिल करने की कोशिश की गई है। IBC24 के नाम और ग्राफिक्स का इस्तेमाल कर फेक न्यूज वायरल किया जा रहा है।
पढ़ें- 66 बरस की बुजुर्ग महिला से पहले रेप फिर हत्या, चाकू…
फेक न्यूज में भ्रामक जानकारी दी जा रही है। IBC24 इसका खंडन करता है।
पढ़ें- Special Train Bilaspur: हावड़ा-साईंनगर शिरडी के बीच …
IBC24 के ग्राफिक्स के साथ छेड़छाड़ कर फेक न्यूज वायरल किया जा रहा है। दर्शकों से अपील है कि वो ऐसी फेक खबरों से बचें। फेक न्यूज अपराध की श्रेणी में आता है।
पढ़ें- सावधान! एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो जरुर दें ध्…
इसे आगे शेयर करने से भी बचें। वॉट्सएप में तेजी से वायरल होने वाली फेक खबरों से बचने के लिए अपना विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 और वेबसाइट IBC24.IN देखते रहें।