भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने तबादलों से प्रतिबंध हटाकर नई तबादला नीति जारी की है। अब राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले होंगे। वहीं जिला स्तर एवं राज्य स्तर के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जिले के अंदर ट्रांसफर कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद जिला अधिकारी के हस्ताक्षर से किए जाएंगे।
पढ़ें- ऊर्जा विभाग की बैठक में सीएम ने कहा- बर्दाश्त नहीं की जाएगी बिजली कटौती
राज्य स्तर पर अधिकारी कर्मचारियों के तबादले सामान्य विभाग प्रक्रिया के अंतर्गत ही किए जाएंगे। प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों के तबादले विभागीय प्रमुख सचिव/सचिव द्वारा विभागध्यक्ष के प्रस्ताव/प्रशासकीय आधार पर विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद तबादला आदेश जारी किए जा सकेंगे। आज से 5 जून से 5 जुलाई तक फिर से ट्रांसफर की प्रक्रिया चलेगी।
पढ़ें- जिले के 102 युवाओं को मिला रोजगार, सीएम भूपेश बघेल ने सौंपे नियोजन …
इस अवधि में विभाग अपनी प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तबादले कर सकेंगे। इसके अलावा किसी विभाग को अपने हिसाब से ट्रांसफर नीति निर्धारित करनी हो तो वे सामान्य प्रशान विभाग की सहमिति से ऐसा कर सकेंगे। लेकिन इस नीति केप्रमुख प्रावधानों से अलग नीति नहीं बनवाई जा सकेगी। बता दें यह नीति आईएएस आईपीएस अधिकारियों पर लागू नहीं होगी।
भीमा मंडावी मर्डरकेस की जांच पर गृहमंत्री ने क्या कहा.. सुनिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/4vRFhGNWIU4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>