सागर। बीना-झांसी रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है। जानकारी के मुबाबिक धुर्रा स्टेशन के पास पटरियों पर पानी भरने से आवाजाही बंद हो गई है। बताया जा रहा कि लगभग तीन घंटे से ट्रेनों की आवाजाही बंद है। वहीं दिल्ली की तरफ जाने वाली कुद ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कुछ समय बाद पटरियों से पानी निकलने के बाद यातायात सामान्य हुआ है।
read more : प्रदेश में आरक्षण बढ़ाने और नए जिले की घोषणा पर पूर्व सीएम ने कही ये बात
बता दें कि इस आवाजाही के रूकने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। रक्षाबंधन के कारण लोग काफी संख्या में यात्रा कर रहे थे। जिन्हे कई घंटे तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।