List of train cancelled : बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सर्दियों की शुरुआत होते ही ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर पड़ना शुरू हो गया है। कोहरे के कारण दुर्ग-छपरा-दुर्ग-सारनाथ एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक अलग-अलग दिनों के लिए रद्द किया गया है।
रेलवे मंडल रायपुर के अनुसार 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक घना कोहरा होने के कारण कई गाड़ियों को रद्द किया है। रायपुर मंडल के दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-छपरा-दुर्ग ट्रेन को दिनांक 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक अलग-अलग तारीखों में रद्द किया गया है।
पढ़ें- राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए टाइम टेबल घोषित
किस-किस दिन नहीं चलेगी छपरा-दुर्ग ट्रेन?
ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग ट्रेन बुधवार, शुक्रवार, रविवार को दिसंबर में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15,17,19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर को नहीं चलेगी। जनवरी में 02, 05, 07, 09,12,14,16,19, 21, 23, 26, 28 और 30 जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं, फरवरी में 02, 04, 06, 09, 11, 13,16,18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी को ये ट्रेन नहीं चलेगी।
पढ़ें- ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारी, बूस्टर डोज तैयार करने सीरम इंस्टीट्यूट ने मांगी मोदी सरकार से इजाजत
किस-किस दिन नहीं चलेगी दुर्ग-छपरा ट्रेन?
ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा ट्रेन गुरुवार, शनिवार, सोमवार को दिसंबर महीने में 02, 04, 06, 09,11,13,16,18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 दिसंबर को रद्द रहेगी। जनवरी महीने में 01, 03, 06, 08,10,13,15,17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 जनवरी को रद्द रहेगी। फरवरी में 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी को ये ट्रेन नहीं चलेगी।
पढ़ें- भाजपा ने भिलाई नगर निगम के सभी 70 वार्डों के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान.. सूची जारी