Mp traffic police news भोपाल, मध्यप्रदेश। अब शहर में चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों के चालान नहीं काट सकेगी। DIG ने तत्काल इस रोक लगा दिया है।
पढ़ें- पूर्व मंत्री के 51 ठिकानों और रिश्तेदारों के घर छापे से हड़कंप, यहां लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप
जांच के नाम पर शहर में जाम न लगे इसलिए DIG इसके निर्देश जारी किए हैं। पोर्टल के जरिए अब सिर्फ गाड़ी नंबर चेक करने के निर्देश हैं।
ताकि ये पता लग सके कि गाड़ी चोरी की या अपराध में शामिल तो नहीं?