रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल ने मरवाही को कांग्रेस की परंपरागत सीट बताते हुए यहां कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को पक्का बताया है। सीएम बघेल ने मरवाही रवाना होने से पहले ये बयान दिया है। उनके मुताबिक पिछले 15 सालों में मरवाही की अनदेखी की गई जिसके कारण मरवाही विकास से वंचित रहा।
पढ़ें- MP उपचुनाव में तैनात होंगे छत्तीसगढ़ के जवान, 10 कंपनियां होंगी रवाना
मरवाही में विधायकों की ड्यूटी पर भी सीएम बघेल ने बयान दिया है। उनके मुताबिक उपचुनाव होता है तो सबकी ड्यूटी लगती है। ये एक प्रक्रिया है जिसका पालन करना होता है। सीएम बघेल मरवाही में कांग्रेस के सामने कोई चुनौती नहीं देखते।
पढ़ें- नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में ट्रेनों का नहीं होगा विशेष स्टापेज, बिलासप…
हालांकि चुनाव को चुनाव की तरह लड़ने में विश्वास रखते हैं। मरवाही जाने के दौरान सीएम बघेल ने जोगी परिवार पर तंज कसते कहा कि केवल वैध एसटी प्रमाण पत्र वाले ही चुनाव लड़ेंगे।