Home » State » madhya pradesh containment zone list madhya pradesh bhopal containment zone MP containment zone MP lockdown MP lockdown news today MP lockdown news
सभी दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक से की मुलाकात, जल्द अनुमति देने का मिला आश्वासन
सभी दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक से की मुलाकात, जल्द अनुमति देने का मिला आश्वासन
Publish Date - June 7, 2021 / 09:11 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई हैं…लेकिन शहर में अब तक कपड़ा, बर्तन और सराफा बाजार समेत अन्य कई दुकानों को अब तक खोलने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी नहीं किए हैं। इस मामले पर शहर के सबसे बड़े व्यवसायिक केंद्र बैरागढ़ के व्यापारी पूर्व प्रोटेम स्पीकर और क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे।
व्यापारियों ने बताया कि बीते साल से ही लॉकडाउन के कारण अब तक व्यापारियों को बेहद नुकसान हुआ है..वहीं सिर्फ बैरागढ़ के ही करीब 5 हजार से ज्यादा व्यापारियों पर अब आर्थिक संकट आ चुका है..रामेश्वर शर्मा से उन्होंने जल्द अन्य दुकानों की तरह ही अनलॉक में कपड़ा..बर्तन..और सराफा दुकानों को खोलने की मांग की..करीब 1 घंटे तक व्यापारियों से चर्चा के बाद रामेश्वर शर्मा ने व्यापारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण शहर में अब कम होता जा रहा है..ऐसे में दुकानों को बंद करने के समर्थन में नहीं हूं।
उन्होंने मामले पर जल्द मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने की बात भी कही..जल्द ही अन्य दुकानों को भी खोला जा सकेगा…बता दें कि बैरागढ़ स्थित कपड़ा बाजार प्रदेश के बड़े व्यवसायिक केंद्रों में से एक है।