उप्र में 5,287 नये मामलों के साथ कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या 3.48 लाख के पार पहुंची

उप्र में 5,287 नये मामलों के साथ कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या 3.48 लाख के पार पहुंची

उप्र में 5,287 नये मामलों के साथ कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या 3.48 लाख के पार पहुंची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: September 19, 2020 7:50 pm IST

लखनऊ, 19 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,287 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 3,48,517 हो गयी।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 84 और लोगों की मौत हो गई। अभी तक प्रदेश में कुल 4,953 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 66,874 है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 2,76,690 रोगी संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में ठीक होने वाले रोगियों की दर 79.39 प्रतिशत है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 6,596 रोगी ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 84 लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें से लखनऊ में नौ, मेरठ में आठ, कानपुर नगर में सात, सीतापुर में पांच और प्रयागराज, गोरखपुर एवं अयोध्या में चार-चार लोगों की मौत हुई।

विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से लखनऊ में सर्वाधिक 1,160 मामले सामने आए। इसके बाद कानपुर नगर में 384 और प्रयागराज में 309 मामले सामने आए हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को करीब एक लाख 54 हजार नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 83 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में