बिलासपुर में केवल रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किया संशोधित आदेश

बिलासपुर में केवल रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किया संशोधित आदेश

  •  
  • Publish Date - April 28, 2020 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

बिलासपुर। जिला प्रशासन ने बिलासपुर में टोटल लॉकडाउन को लेकर संशोधित आदेश जारी किया है, नए आदेश के मुताबिग अब सिर्फ रविवार को ही टोटल लॉकडाउन रहेगा। इसके पहले बुधवार और रविवार दो दिन टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी हुए थे। जिसे प्रशासन ने संशोधित करके नया आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें:तीन मई तक बंद रहेंगी छत्तीसगढ़ की सभी शराब दुकानें, प्रशासन ने जारी किया आदेश

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और लॉकडाउन का पूर्णत: पालन कराने के लिए प्रशासन द्वार इस प्रकार के निर्णय लिए जा रहे हैं, हालांकि बिलासपुर से अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नही मिला बावजूद इसके जिले को ग्रीन जोन में बनाए रखने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने लॉन्च किया कवच मोबाइल एप, अब कोरोना वायरस के संब…

बता दें कि प्रदेश में आज ही एक प्रवासी मजदूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आयी है, जो कि प्रतापपुर कैंप में ठहरा हुआ था, मजदूर मूलत: झारखण्ड का रहने वाला है। इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या चार हो गई है।

ये भी पढ़ें: कल से प्रदेश में हर दिन होगी 1200 सैंपल की जांच, स्वास्थ्य मंत्री न…