भोपाल के 25 इलाकों में 26 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने कहा- संक्रमण बढ़ा तो आगे भी बढ़ाया जा सकता है

भोपाल के 25 इलाकों में 26 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने कहा- संक्रमण बढ़ा तो आगे भी बढ़ाया जा सकता है

  •  
  • Publish Date - July 22, 2020 / 04:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी के 25 इलाकों में पांच दिन तक लॉकडाउन रहेगा। दो लाख लोगों को 26 जुलाई तक लॉकडाउन में ही रहना होगा शनिवार-रविवार पहले ही है लॉकडाउन घोषित है। 

पढ़ें- एक और एनकाउंटर, पुलिस ने शेखर लोधी के पैर में मारी गोली, हत्या के आ…

लॉकडाउन के दौरान अखबार बांटने की छूट रहेगी। वहीं दूध-किराना जैसे जरूरी सामान निगम सप्लाई करेगा। एसडीएम ने संक्रमण को देखते हुए अपने क्षेत्र में लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला ले सकेंगे।

पढ़ें- कोरोना के बहाने भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा चीन- अमेरिका

क्षेत्र में बैनर लगाए जाएंगे जिसमें संबंधित व्यवसायियों के नंबर लिखे रहेंगे। इन नंबरों पर कॉल कर जरूरत का सामान मंगवाया जा सकेगा। कलेक्टर के मुताबिक संक्रमण बढ़ा तो लॉकडाउन और बढ़ाया जा सकता है।