महाराष्ट्र में एक ही दिन में मिले 22543 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार
महाराष्ट्र में एक ही दिन में मिले 22543 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार
मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 22,543 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 10,60,308 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 416 और मौतें होने से राज्य में बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,531 हो गई।उन्होंने बताया कि अब तक 7,40,061 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि राज्य में 2,90,344 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 52,53,676 जांच हुई हैं।

Facebook



