रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित होने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 28 अगस्त को यानि आज मुख्यमंत्री निवास पर जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।
ये पढ़ें: उलेमाओं ने कहा- जब तक सरकार इजाजत नहीं देती बुर्का इस्तेमाल न करें मुस्लिम महिलाएं
बुधवार को मुख्यमंत्री की जनचौपाल स्थगित हो गई है। अपरिहार्य कारणों से जन चौपाल स्थगित करने की बात कही गई है। बता दे कि मुख्यमंत्री ने सप्ताह में बुधवार के दिन भेंट मुलाकात के कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर सीधे मुख्यमंत्री से मिल सकता है।
ये पढ़ें: सांसद संतोष पांडेय का राहुल गांधी पर करारा प्रहार, कहा- धारा 370 पर आपके बयान
गौरतलब है कि जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मौके पर जरूरतमंद की समस्याओं का निराकरण की कोशिश की जाती है, वहीं विभागीय प्रक्रिया से पूरे होने वाले कार्यक्रमों को तत्काल संबंधित विभागों को फारवर्ड भी कर दिया जाता है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ifq99xZ4OOo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>