जगदलपुर में आज अजीत जोगी का रोड शो, बस्तर की बिसात पर बाजी
जगदलपुर में आज अजीत जोगी का रोड शो, बस्तर की बिसात पर बाजी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आज से तीन दिनों के बस्तर दौरे पर हैं. अजीत जोगी जगदलपुर में आज रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. चुनाव करीब है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से अलग हटकर अपनी पांव जमा रही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ JCCJ को पहले बस्तर की बाजी जीतना होगा क्योंकि बस्तर में जीत के बाद ही प्रदेश की सत्ता की चाबी मिलती है. इसलिए सियासी दल के नेता बस्तर को नजर अंदाज नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें-शिक्षाकर्मी संघ अब मंगलवार को सौंपेगा संविलियन सहित 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन


ये भी पढ़ें- बालोद में तेंदुआ गैंग का टेरर, तेंदुओं के हमले में 54 भेड़ों की मौत 20 लापता
हाल ही में बीजेपी के आला मंत्री भी बस्तर दौर के दौरान कई सभाएं कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया था. लिहाज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी बस्तर में सभाएं कर पार्टी कार्यकर्ताओं एकजुट करने में लगे हैं.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



