प्रदेश में आज 35 कोरोना मरीजों की मौत, 1957 नए संक्रमित आए सामने, 1 लाख के पार हुई स्वस्थ लोगों की संख्या

प्रदेश में आज 35 कोरोना मरीजों की मौत, 1957 नए संक्रमित आए सामने, 1 लाख के पार हुई स्वस्थ लोगों की संख्या

  •  
  • Publish Date - September 28, 2020 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज ​1957 नए संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 124166 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 2441 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

Read More: IAS शिखा राजपूत तिवारी को मिला आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी

सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 100012 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं। वहीं प्रदेश में आज 35 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2242 हो गया है।

Read More: मुरैना के लिंग परीक्षण सेंटर में पुलिस की दबिश, दो महिलाएं सहित तीन गिरफ्तार, मशीन और दवाइयां भी बरामद

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 21912 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में पहले के मुकाबले अब तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।