ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। ग्वालियर में भी आज खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई की गई है। एसडीएम और खाद्य अधिकारी ने कॉस्मो कैफे होटल पर छापामार कार्रवाई की। जहां शराब की बोतल और सिगरेट के फ्लावर मिले हैं। वहीं खाने की चीजें दूषित मिली है। बताया जा रहा है कि होटल का कैफे बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था। फिलहाल होटल के किचन को सील कर दिया गया है। वहीं अन्य कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें — दो इंजीनियर समेत 3 लोगों को नक्सलियों ने किया रिहा, कल शाम को किया था अगवा
इसी कड़ी में गुना में दूध डेयरी संचालकों पर गाज गिरने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है। गुना की 8 दूध डेयरियों से दूध, दही, मावा, पनीर की सैंम्पलिंग ली गई थी। जिसमें गुना एसडीएम शिवानी रायकवार ने सेम्पलिंग कर जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे थे। इस मामले में भोपाल से आई जांच रिपोर्ट में 5 डेयरी संचालकों के सैंपल फैल हुये हैं। जिसके बाद अब डेयरी संचालकों पर एफएसएसएआई के नियमों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें — कभी नहीं कहा सभी को सरकारी नौकरी देंगे, बेरोजगारी की रिपोर्ट गलत है: रविशंकर
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/wIrZn_2X684″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>