फ़िरोज़ाबाद में सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत
फ़िरोज़ाबाद में सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत
फिरोजाबाद (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) जिले के नारखी इलाके में टैंकर और ऑटो रिक्शा की टक्कर में ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना नारखी क्षेत्र में फरिहा के निकट सीमेंट से लदे टैंकर ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे ऑटो रिक्शा पलटकर दब गया और क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने टैंकर व पेड़ को हटवाकर ऑटो को निकाला ।
उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाओं की शिनाख्त 22 वर्षीय किरन निवासी पक्का बाग थाना कोतवाली इटावा तथा 23 वर्षीय तृप्ति चौधरी निवासी कटरा साहब थाना कोतवाली इटावा के रूप में हुई है।
हादसे में जान गंवाने वाली करीब 35 वर्षीय एक अन्य महिला एवं लगभग सात वर्षीय बच्चे की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं जफर नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



