Guna Road Accident: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक घायल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ये घटना नेशनल हाईवे 46 A-1 के पास की है। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के ललितपुर से बताए गए है।
Guna Road Accident: गुना के बिनागंज नेशनल हाईवे क्रमांक 46 A-1 सागर होटल के समीप बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार पुलिया से टकरा गईं है। दो पुरुष और एक महिला की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। कार में कुल 4 लोग सवार थे।
सभी को गुना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। लोग मध्यप्रदेश के उज्जैन से महाकाल मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार सभी उत्तर प्रदेश के ललितपुर के बताए जा रहे हैं। गुना के बीनागंज चौकी चाचौड़ा थाने का मामला है।