अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: November 19, 2020 5:37 am IST

अमेठी (उप्र) 19 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के थाना जायस क्षेत्र के लोहिया पुल के पास एक सड़क हादसे मे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

प्रभारी निरीक्षक जायस अंगद सिंह ने बताया कि जनपद के जायस सलोंन मार्ग पर बुधवार देर शाम लोहिया पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बैद्यनाथ सरोज (60) राजेश सरोज (19) तथा नीरज शुक्ला (20) गंभीर रूप से घायल हो गए ।

सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द फुरसतगंज ले गयी जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

 ⁠

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पंचनामे के बाद परीक्षण के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

भाषा सं जफर

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में