ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: September 6, 2020 10:17 am IST

मुजफ्फरनगर, छह सितंबर (भाषा) पुलिस ने यहां एक व्यक्ति के खाते से कथित तौर पर 15 लाख रुपए निकालने के मामले में साइबर अपराधियों के एक गिरोह के तीन सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस के एक दल ने शनिवार को दिल्ली के गाजीपुर इलाके में गिरोह के फर्जी कार्यालय में छापा मारा और तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर एक लैपटॉप और 19 मोबाइल फोन जब्त किए।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि तीनों संदिग्धों की पहचान विकास यादव, धर्मेंद्र और चंदन कुमार के रूप में की गई है।

गौरतलब है कि यह मामला तब सामने आया जब अरुण कुमार नामक एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की एक गिरोह के सदस्यों ने उसके खाते से 15 लाख रुपये निकाल लिए हैं। इन लोगों ने खुद को एक बीमा कंपनी का कर्मचारी बताया था।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में