इंदौर। इंदौर जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। तीनों ही पॉजिटिव मरीज पुरूष थे जिनकी उम्र 52 से 70 साल के बीच थी। ये लोग हॉस्पिटल में भर्ती थे जिनका इलाज चल रहा था। इसके साथ ही अब तक इंदौर जिले में कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है। CMHO प्रवीण जड़िया ने डेथ रिपोर्ट के आधार पर इस खबर की पुष्टी की है।
ये भी पढ़ें: राजधानी भोपाल में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, बड़ी संख्या म…
बता दें कि प्रदेश में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं यहां अब तक 25 लोगों को ही ठीक किया जा सका है। वहीं प्रदेश में अब तक साढ़े चार सौ से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। इंदौर में ही मरीजों का आंकड़ा 235 तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: कोरोना के मामले सामने आने के बाद भी नहीं सुधरे, मस्जिद में एकत्रित …
इंदौर जिले की सीमा को पूरी तरह सील किया गया है, यहां कंप्लीट लॉकडाउन किया गया है,बावजूद इसके यहां मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
ये भी पढ़ें: विदिशा में एक साथ मिले 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कलेक्टर ने शहर में ल…