मिंजाई के दौरान शॉर्ट सर्किट से थ्रेसर और ट्रैक्टर में लगी आग, धान के साथ दोनों जलकर खाक

मिंजाई के दौरान शॉर्ट सर्किट से थ्रेसर और ट्रैक्टर में लगी आग, धान के साथ दोनों जलकर खाक

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 09:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

कवर्धा, छत्तीसगढ़। कबीरधाम जिला के सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम सेमहरिया में धान की मिंजाई करते समय शार्ट सर्किट से थ्रेसर मशीन और ट्रैक्टर में आग लग गई। आग लगने से थ्रेसर और ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया।

पढ़ें- देरी से कोरोना जांच के कारण मृत्यु की संख्या बढ़…

 

पढ़ें- सीएम हाउस में मछुआरा सम्मेलन, 15 मछुआरों को बाइक और 2 को ऑटो सह आईस बॉक्स का वितरण

वहीं किसान नंदू राम का धान भी पूरी तरह से जल गया, जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। आसपास के लोगों को आगजनी की जानकारी लगने पर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।

पढ़ें- बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, खेत-खलिहान में भीगा धान, खरीदी में अभी 10 दिन का समय बाकी

फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नुकसान की भरपाई के लिए पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है।