गलत करने वाले होंगे बेनकाब, पुलिसकर्मियों के कंधे पर लगा सोल्डर कैमरा, मंत्री ने कहा पूरे छत्तीसगढ़ में होगा लागू

गलत करने वाले होंगे बेनकाब, पुलिसकर्मियों के कंधे पर लगा सोल्डर कैमरा, मंत्री ने कहा पूरे छत्तीसगढ़ में होगा लागू

  •  
  • Publish Date - October 26, 2019 / 04:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

अंबिकापुर। पुलिस और लोगों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सके और गलत करने वाले लोग बेनकाब हो सकें। कुछ इसी उद्देश्य से सरगुजा पुलिस ने अपने छह पुलिसकर्मियों के कंधे पर सोल्डर कैमरा स्थापित किया है मंत्री टी एस सिंह देव की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों के कंधे पर सोल्डर कैमरे स्थापित किया गया और मंत्री टीएस सिंह देव ने भी इस पहल को सराहनीय पहल बताते हुए इसे पूरे छत्तीसगढ़ में लागू करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें —वृद्ध दंपत्ति की हत्या की गुत्थी सुलझी, पुरानी रंजिश के चलते 6 आरोपियों ने की हत्या, पुलिस को गुमराह करने दी चोरी की शक्ल

दरअसल आमतौर पर देखा जाता है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी या आम लोगों से हुई चूक के बाद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बन जाती है और तब स्थिति को संभालना न सिर्फ दूभर हो जाता है बल्कि गलती किसकी थी यह भी जानना मुश्किल होता है ऐसे में अब जब पुलिसकर्मियों के सोल्डर पर कैमरे स्थापित होंगे तब यह आसानी से जाना जा सकेगा कि आखिर गलती पुलिसकर्मी की थी या फिर आम आदमी की ऐसे में अब जहां पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकेंगे तो वही आम लोग भी नियमों के पालन में रुचि लेंगे।

यह भी पढ़ें — घर में सुसाइड नोट छोड़कर लापता हुआ ‘आप’नेत्री का बेटा, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला

करीब 18 हजार रुपए के 1 कैमरे वाले इस पहल के जरिए करीब 35 जीबी तक की रिकॉर्डिंग की जा सकती है और इसका सीधा संपर्क पुलिस कंट्रोल रूम से होगा जिससे आपात स्थिति पैदा होने पर तत्काल संबंधित लोकेशन पर पुलिस बल उपलब्ध कराया जा सकेगा। पूरे छत्तीसगढ़ में सरगुजा पहला जिला है जहां इस तरह का अनूठा प्रयोग शुरू किया गया है ऐसे में मंत्री टीएस सिंह देव ने भी इसे बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अगर यह प्रयोग सफल होता है तो इसे न सिर्फ सरगुजा जिले बल्कि पूरे प्रदेश में भी लागू किया जाएगा जिससे पुलिस बेहतर तरीके से काम कर सके और आम लोग भी नियमों का पालन कर सकें।

यह भी पढ़ें — हिंदुओं को पाक सरकार का तोहफा, देश विभाजन के समय से बंद हजारों साल पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कर सौंपा, कहा मनाओ दीपावली

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/mIcUl_iYoEs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>