मोहर्रम पर मातमी जुलूस और सावरियों पर रहेगी पाबंदी, कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार ऐसी रहेगी व्यवस्था.. देखिए

मोहर्रम पर मातमी जुलूस और सावरियों पर रहेगी पाबंदी, कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार ऐसी रहेगी व्यवस्था.. देखिए

  •  
  • Publish Date - August 18, 2020 / 05:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रायपुर। मोहर्रम त्योहार मनाने को लेकर कंट्रोल रूम स्थित सी-4 बिल्डिंग में एक बैठक हुई। जिसमें आपसी सहमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कोरोना के मद्देनजर पूरे शहर में इमाम हुसैन की याद में निकाले जाने वाले मातमी जुलुस और सवारियों पर पाबंदी रहेगी।

पढ़ें- प्रदेश में आज 930 नए कोरोना मरीज आए सामने, 23 मरीजों की मौत, 987 सं…

रायपुर शहर में मोमिनपारा, आजाद चौक, ईरानी डेरा एवं सिविल लाईन से सिर्फ 1-1 ताजियां निकाले जायेगें, जिसमें प्रत्येक ताजियां के साथ 4-4 व्यक्ति तथा सवारी के साथ 2-2 व्यक्तियों को जाने की अनुमति दी गई है।

पढ़ें- नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, गांव के ही 3 दरिंदों ने दिया वारदात क…

साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग एवं शस्त्र प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगी। बैठक में प्रशासन ने समस्त ताजियां एवं सवारियों को सूर्यास्त के पूर्व करबला पहुंचाने की जिम्मेदारी कमेटी को दी है। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मोहर्रम त्योहार के लिए सशर्त सहमति प्रदान की गई।