इस समाजसेवी ने बनाया 80 घंटे लगातार बोलने का अनोखा रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम | This philanthropist created a unique record for 80 hours of continuous speaking

इस समाजसेवी ने बनाया 80 घंटे लगातार बोलने का अनोखा रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

इस समाजसेवी ने बनाया 80 घंटे लगातार बोलने का अनोखा रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: October 3, 2019 5:49 pm IST

विदिशा। शहर का नाम आज इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया। यहां के समाजसेवी विकास पचौरी ने लगातार 80 घंटे दिन रात बोलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है पिछला रिकॉर्ड 79 घंटे का नेपाल देश के नाम था। शहर के समाजसेवी विकास पचौरी एक देह दानी भी हैं और निशुल्क अपने वाहन से शवों को अंतिम क्रिया के लिए मुक्तिधाम लेकर जाते हैं साथ ही लोगों को देहदान दान के लिए प्रेरित भी करते हैं।

ये भी पढ़ें — स्वास्थ्य मंत्री ने डीकेएस अस्पताल में अत्याधुनिक नई एमआरआई मशीन का ​किया लोकार्पण, कम दर मिलेगी …

अनोखा रिकार्ड बनाने वाले समाज सेवी विकास पचौरी अनेकों लोगों के देहदान और नेत्रदान के संकल्प भरवा चुके है। 30 सितंबर से एक अनूठे रिकॉर्ड की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए दोपहर 12:00 बजे से आज 3 अक्टूबर तक लगातार 80 घंटे बोलते रहे और पिछले इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए आखिरकार विदिशा के इस व्यक्ति ने नया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा दिया।

ये भी पढ़ें — कैबिनेट मंत्री के विवादित बोल, कहा भाजपा अध्यक्ष दिखा रहे अपनी औकात…

वे एक स्थानीय गार्डन में अपने प्रदर्शन को पूरा कर रहे थे और शहर के लोग हौसला अफजाई को भी पहुंच रहे थे जिसमें सांसद से लेकर विधायक अनेकों जनप्रतिनिधि कलेक्टर एसपी अनेकों समाजसेवी विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग और आमजन लगातार उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे और आज वह घड़ी भी आ गई जब विकास नए रिकॉर्ड बनाते हुए पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया ।

ये भी पढ़ें — जमीन को चार बार बेंचने के मामले में पुलिस पटवारी को​ लायी थाने , पट…

इंडिया बुक रिकॉर्ड की जूरी के मेंबर प्रदीप जैन ने सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की और कलेक्टर ने बाकायदा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र का वाचन किया। इन 4 दिनों में विकास पचौरी को हर घंटे में 5 मिनट आराम के दिए जाते थे साथ ही उनकी नित्य क्रिया के लिए भी समय निर्धारित था वहां भी माइक लेकर ही जाना पड़ता था।

ये भी पढ़ें — पुलिस को देख ऊंचे टॉवर पर चढ़ा युवक और देने लगा मरने की धमकी, काफी …

विकास पचौरी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मेरी सफलता को मैं अपने विदिशा के नाम करता हूं और विदिशा के लोगों का उत्साह ही मुझे इस रिकॉर्ड को बनाने में सहायक हुआ। वहीं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के जूरी मेंबर प्रदीप जैन ने भी कहा कि आज से विदिशा के विकास पचौरी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के परिवार के सदस्य बन गए हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/YrzAJx3XMj0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers