इंदौर। आंखफोड़वा कांड में संक्रमण फैलने की असली वजह का पता लग गया है। ऑपेरशन थिएटर के तीन में से एक ग्लब्ज में संक्रमण पाया गया है। जांच के लिए ओटी से 38 उपकरण लिए गए थे। जिनमें से चिकित्सा सामग्री में एक ग्लब्ज में संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
read more: हाईपॉवर कमेटी ने अजीत जोगी को नहीं माना आदिवासी, मरवाही में आज कांग्रेस मनाएगी जश्न
बता दें कि इसी संक्रमण की वजह से मोतियाबिंद के 11 मरीजों के आंखों की रोशनी चली गई थी। जिसके बाद चेन्नई के डॉक्टरों की मदद से अब तक 6 मरीजों की आंखों में सुधार हुआ है, चार का अभी भी चेन्नई में इलाज चल रहा है। IBC24 ने पहले ही ग्लब्ज में संक्रमण फैलने की आशंका जाहिर की थी, जो कि रिपेार्ट आने के बाद सच साबित हुई है। वहीं इस मामले में कार्रवाई की बड़ी—बड़ी बातें करने वाले मंत्री और अधिकारियों द्वारा लैब रिपोर्ट आने के बाद अभी तक जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नही की है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/OGHP_elmci8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>