भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव मरीजों के बीच प्रदेश के दो और मेडिकल सेंटर्स को कोविड 19 की जांच की मंजूरी मिल गई है। प्रदेश में कोविड 19 जांच केंद्रों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज से शुरू होगी गेहूं की खरीदी, प्रशासन ने पूरी की तैयारी
आईसीएमआर ने राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर को कोविड 19 की जांच के लिए मंजूरी दी है।
ये भी पढ़ें: जिला प्रशासन को मिली 17 हजार लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री, हॉट स्पॉट आए…
इसके साथ ही प्रदेश में कोवेड 19 जांच केंद्रों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। इनमें से भोपाल में चार सेंटर हैं। भोपाल में नए सेंटर के साथ एम्स, हमीदिया हॉस्पिटल और बीएमएचआरसी में कोरोना की जांच होगी।
ये भी पढ़ें: नशे की लत : बियर समझकर पी गया एसिड, शख्स की इलाज के दौरान मौत