मुरैना। कभी नाली में उतरकर सफाई करना, कभी टायलट साफ करना, कभी बुजुर्ग का ठेला धकेल कर सुर्खियां बटोरने वाले शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर फिर एक बार सुर्खियों में हैं। मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने फिर दोहराया है कि वे किसी भी कार्यकर्ता से स्वागत माला नहीं पहनेगें, बल्कि उसकी जगह वे 20 रुपए लेंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में माला पर 100% प्रतिबंध है। मध्य प्रदेश में भी वे माला नहीं पहनेंगे।
ये भी पढ़ें: चंद घंटे के भीतर पुलिस ने किडनैप हुए बच्चे को छुड़ाया, सीएम बघेल ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा- …
इस दौरान उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष को लेकर भी अपनी बात रखी, मंत्री ने कहा कि विधानसभा के अध्यक्ष विंध्य से तो उपाध्यक्ष चंबल से बनना चाहिए, प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व इस पर विचार करे। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा, सरकार माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सभी जिलों में विद्युत विभाग के थाने बनेंगे, जल्द ही थानों की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: जिला जेल में कैदी की आत्महत्या का मामला, लापरवाही करने वाले दो जेल …