मध्यप्रदेश के इस शहर में 3 दिन का होगा लॉकडाउन, शनिवार-रविवार का भी आदेश हुआ तो 5 दिन तक जारी रहेगा लॉकडाउन

मध्यप्रदेश के इस शहर में 3 दिन का होगा लॉकडाउन, शनिवार-रविवार का भी आदेश हुआ तो 5 दिन तक जारी रहेगा लॉकडाउन

  •  
  • Publish Date - July 21, 2020 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भोपाल। पुराने भोपाल में 3 दिन तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं, एसडीएम जमील खान ने इसके आदेश जारी किए हैं, यहां 21 जुलाई से 23 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय इलाकों की सभी व्यापारिक दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुले रहेंगे, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

इसके अलावा खास बात यह है कि यदि पूरे भोपाल में शनिवार व रविवार दो दिन के लॉकडाउन का आदेश हुआ तो यहां 5 दिन तक लॉकडाउन जारी रहेगा। ऐसी संभावना है कि जिला प्रशासन भोपाल में शनिवार और रविवार को दो दिन का लॉकडाउन कर सकता है।

ये भी पढ़ें: घर में काम करने वाली नाबालिग के साथ सब इंस्पेक्टर ने किया यौन शोषण, पुलिस ने होटल से किया गिरफ्तार

जारी आदेश के अनुसार कोतवाली, मंगलवारा, हनुमानगंज, इतवारा, जुमेराती, काजीपुरा,
कुम्हारपुरा, लखेरापुरा, लोहाबाजार, नूर महल, इब्रहिमपुरा, सिलावटपुरा में 3 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा।

ये भी पढ़ें: राजधानी में मिले कोरोना के 95 नए मरीज, इधर इस जिले में कुल संक्रमित…