रायपुर। बीते 24 घंटे में हुई बारिश के बाद प्रदेश के लोगों को उमस से राहत मिली है… आज भी साउथ छत्तीसगढ़ और मिडिल छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावनाएं हैं। आज सबसे ज्यादा बारिश साउथ छत्तीसगढ़ यानी कि बस्तर सुकमा दंतेवाड़ा जैसे जिलों में देखने को मिलेगी। वहीं इसका कुछ असर मिडिल छत्तीसगढ़ बिलासपुर और दुर्ग संभाग में देखने को मिलेगा..।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 14580 शिक्षकों की भर्ती का मामला, रमन सिंह ने कहा ‘भर…
बीते 24 घंटे में हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है, मौसम विभाग ने बताया है कि आज होने वाली बारिश से और अधिक तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, आने वाले एक-दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट की संभावनाएं हैं।
ये भी पढ़ें: ‘मैं रावण नही हूं दस सर नहीं है मेरे’, शराबबंदी के सवाल को अनसुना क…