महिलाओं ने अधिकारियों और नेता प्रतिपक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा बरपा तो...भाग खड़े हुए अन्य अधिकारी..ये थी वजह | The women beat the officers and the leader of the opposition with slippers

महिलाओं ने अधिकारियों और नेता प्रतिपक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा बरपा तो…भाग खड़े हुए अन्य अधिकारी..ये थी वजह

महिलाओं ने अधिकारियों और नेता प्रतिपक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा बरपा तो...भाग खड़े हुए अन्य अधिकारी..ये थी वजह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : October 3, 2019/12:44 pm IST

ग्वालियर। राजीव गांधी आवासीय योजना के तहत गुरुवार को जब फ्लैट के आवंटन की बारी आई तो नगर निगम में हंगामा खड़ा हो गया। फ्लैट्स की पोजीशन को लेकर महिलाओं ने ना सिर्फ हंगामा किया। बल्कि नगर निगम के अफसरों और नेता प्रतिपक्ष की जमकर चप्पलों से पिटाई भी कर दी। यह वाकया उस वक्त हुआ जब नगर निगम के अफसरों ने नंबरों के हिसाब से फ्लैट बांटने के बजाय लॉटरी सिस्टम से फ्लैट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें — सरकारी शराब दुकानों के ठेका कर्मचारियों ने ठेकेदार पर लगाए आरोप, 8 की बजाय 14 घंटे काम,3 महीने से…

निगम अफसरों के इस फैसले से नाराज होकर महिलाओं ने अफसरों पर चप्पले बरसानी शुरू कर दी। महिलाओं ने नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित को भी नहीं बख्शा। एक महिला ने उन पर दो चप्पलें दे मारी। नेता प्रतिपक्ष पर हमला होते देख बालभवन के कक्ष में मौजूद नगर निगम के अफसर और कर्मचारी भाग खड़े हुए और आवंटन को रद्द कर दिया।

ये भी पढ़ें — छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार अध्यक्ष को दिया गया ​ज्ञापन, नेता प…

बता दें कि योजना के तहत जो फॉर्म भरे जा रहे थे। तब से कहा गया था कि उन्हें पहले आओ पहले पाओ के तहत आवासों का आवंटन होगा। लेकिन ऐन वक्त पर निगम अफसरों ने लॉटरी सिस्टम शुरू कर दिया और इस पर ही महिलाओं ने हंगामा बरपा दिया। वहीं नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित का कहना है कि नगर निगम की गलती का खामियाजा आज उन्हें भुगातन पड़ा है। क्योंकि निगम मेयर नही होने के कारण नीतिगत निर्णय नही हो पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें —मंत्री का माफीनामा हाईकोर्ट ने किया नामंजूर, कहा- अतिक्रमण हटाने की…

बहरहाल अब निगम प्रशासन उन महिलाओं को चिंहित कर रहा है, जिन्होनें आधिकारी और नेता प्रतिपक्ष पर चप्पलें मारी है। जिससे उनके ऊपर पुलिसिया कार्रवाई की जा सकें।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/bud4l75tZGQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>