ग्वालियर। ग्वालियर में युवती के मुंह पर गमछा बांधकर उसका अपहरण कर बदमाश ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। युवती शोर नहीं मचा सके इसलिए उसके मुंह में कपड़ा भी ठूस दिया। दुष्कर्म के बाद उसे बंधक बनाकर रखा। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात महाराजपुरा बरैठा टोल के पास की है। जब युवती के परिजन उसे तलाशते हुए पहुंचे तो युवती बंधक बनी मिली। उसे मुक्त कराने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में नाबालिग से गैंगरेप, शहर के 4 लड़कों ने नशीली चीज पिलाकर लूटी अस्मत, आरोपियों को बचाने…
दरअसल, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बरेठा टोल नाका का कर्मचारी चंद्रवीर सिंह जाट पास के गांव कच्छपुरा निवासी 21 वर्षीय युवती को रात के वक्त घर के बाहर युवती का गमछा से मुंह बांध दिया। जैसे ही युवती चिल्लाई तो आरोपी ने उसका गला दबाते हुए धमकी दी कि अगर वह चिल्लाई तो उसे जान से मार देगा और उसे आरोपी जबरन घर से लेकर टोल नाके के पीछे झाड़ियों में अपने साथ ले गया। यहां युवती के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसके परिवार को जान से खत्म कर देगा।
ये भी पढ़ें: साथ में सो रहे थे पति-पत्नी..रेप कर चला गया दूसरा शख्स ! महिला बोली…
इसी बीच युवती के घर से उसके गायब होने का पता परिजनों को चला तो उसकी तलाश में जुट गए और घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां युवती बंधक मिली परिजनों ने उसे मुक्त कराया और तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची। जहां जांच पड़ताल कर युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान, खुद भी लेती हूं गोमूत्र..नहीं हुआ …
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
18 hours ago