मनेन्द्रगढ़। शहर में जंगली भालू घुसने से लोगों में दहशत का माहौल है, नगर के वार्ड क्रमांक 9 में रात में निडर होकर भालू को घूमते लोगों ने देखा। इस प्रकार रहवासी क्षेत्र में भालू के घूमने से लोगों में भालू का खौफ देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें — दुनिया में पहला ऐसा मामला, मच्छर के काटने से नहीं सेक्स करने से हुआ डेंगू, जानकर उड़ जाएंगे होश
जानकारी के अनुसार दिन में यह भालू लालपुर गांव के पास घूम रहा था जो कि इसी रास्ते रात में वार्ड नम्बर 9 में आ गया। शहर में अकेले भालू के घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है। भालू के शहर में घुसने की जानकारी के बाद शाम से ही लोग घरों में दुबक गए थे।
यह भी पढ़ें — दूसरे की जिंदगी में खुशी लाने पिता ने किया बेटे के महत्वपूर्ण अंगों को दान, मुख्यमंत्री ने सराहा, 5 लाख देने का ऐलान
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
12 hours ago