रायपुर। रायपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने चुनाव में जीत हासिल की है। विचाराधीन कैदी नरेंद्र यादव ने सरपंच का चुनाव जीता है। जो कि रायपुर जेल में रहकर चुनाव में जीत प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें:मतदान दलों को लेकर जा रही बस पुल से नीचे गिरी, कई मतदान कर्मी हुए घायल
जानकारी के अनुसार तिल्दा ब्लॉक के सद्दू गांव से सरपंच पद के लिए जेल में रहकर नरेंद्र यादव ने चुनाव लड़ा था, उसके विपक्ष में यहां से 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता की शिकायत पर IFS अधिकारी के खिलाफ…
लेकिन इन सभी को मात देते हुए नरेंद्र यादव ने कुल 1540 मतों में से 799 मत लेकर 271 मतों से विजय श्री हासिल कर ली। बता दें कि विचाराधीन कैदी का मामला एडीजे सुरेश जैन की कोर्ट में चल रहा है।
ये भी पढ़ें: सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान से लगभग 28 लाख रूपए की च…