राजिम। राजधानी रायपुर से लगे राजिम में हाथियों की आमद से हड़कंप की स्थित है। राजिम में 20 हाथियों का दल भाग में बट गया है। बीती रात हाथियों का दल आरंग के गुल्लू से निकलकर खमतराई गांव पहुंच गया था। वहीं इलाके में हाथियों के आतंक से दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जाएंगे पूर्व CM के गांव, शिवराज सिंह के पिता को
लिहाजा वन विभाग की कोशिश के चलते 18 हाथी वापिस गुल्लू किनारे नदी में पहुंच गए है। वहीं 2 हाथी दल से बिछड़ कर आगे कलई गांव पहुंच गए है। 20 हाथियों वाले इस दल में तीन दंतेल, तीन शावक, बांकि के मादा हाथी है।
ये भी पढ़ें: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के बाद कौन होगा राजधानी का कलेक्टर? अब तक नहीं तय
वहीं वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच चुका है। हाथियों को वापस जंगल में खदेड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। राजधानी के निकट हाथियों का दल पहुंचने से वन विभाग के तमाम आला अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।