रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के दौरान लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सहायता की अपील पर शालेय शिक्षाकर्मी संघ रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा संघ के शिक्षकों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया गया है।
पढ़ें- कोरोना का खिलाफ शिक्षकों ने ज्ञान के साथ धन की भी दी मदद, 1 करोड़ 14 लाख की राशि कराएंगे जमा
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और संचालक, लोक शिक्षण को पत्र लिख कर यह जानकारी दी है और शिक्षकों के वेतन से एक दिन के वेतन की कटौती के लिए शीघ्र करवाई का आग्रह किया है।
पढ़ें- जी-20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी का कोरोना के खिलाफ म..
बता दें मंत्री, विधायक और अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अब शिक्षक संघ ने भी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में अपना योगदान दे रहे हैं। सभी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने-अपने स्तर पर राहत राशि जमा की है।