जीवन भर शिक्षा का दान करने वाले शिक्षक ने शरीर भी दान किया, मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया शव

जीवन भर शिक्षा का दान करने वाले शिक्षक ने शरीर भी दान किया, मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया शव

  •  
  • Publish Date - August 20, 2019 / 04:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायसेन। अपने पूरे जीवन काल मे जिन्होंने शिक्षा का दान किया, सैकड़ों छात्रों का जीवन संवारा रायसेन जिले के अंतिम छोर पर बसे देवरी के शिक्षक रामचरण नीखरा ने शिक्षा दान के बाद भोपाल मेडिकल कालेज को अपनी देह दान कर एक बार फिर उन छात्रों की मदद की जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।

read more : महिला से दबंगई, बाल पकड़ कर घसीटा फिर डंडों से पीटा.. वीडियो वायरल

रायसेन जिले के देवरी निवासी 82 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक रामचरण नीखरा ने साल 2013 में अपने शरीर दान का पत्र मेडिकल कॉलेज भोपाल को सौंप दिया था, जिससे उन छात्रों को परेशानी ना हो जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे शिक्षक जिन्होंने हमेशा जरूरत मंद छात्रों की मदद की अब शरीर दान कर समाज के लिए मिसाल पेश की है। अब इनके निधन के बाद उनके बेटे शशिकांत नीखरा ने भोपाल हमीदिया अस्पताल जाकर शिक्षक की देह सुपुर्द कर दी।

read more : कांग्रेस पार्षद के भाई की दबंगई, साथियों के साथ मिलकर बीच सड़क पर क…

शिक्षक के बेटे शशिकांत नीखरा ने बताया कि 2013 में पिता जी ने अपनी देह दान कर दी थी उनकी इच्छा थी मेरी बॉडी से मेडिकल के छात्र कुछ सीख सके हमने उनकी इच्छा का सम्मान किया और मेडिकल कॉलेज भोपाल में उनके शरीर को सौंप दिया है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/_A_gIsjcTNE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>